scorecardresearch
 

CISF में कॉन्स्टेबल के लिए 985 वैकेंसी

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त, 2014 है.

Advertisement
X
CISF
CISF

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त, 2014 है.

Advertisement

CISF ने वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन) के पद के लिए 985 वैकेंसी निकाली गई हैं.

कुल वैकेंसी: 985

पद: कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन)

पद

भर्ती (वैकेंसी)

नाई

132

बूट मेकर

31

कूक

401

बढ़ई

21

इलेक्ट्रिशियन

2

मोटर पंप अटेंडेंट

2

पेंटर

3

सफाई कर्मचारी

191

धोबी

173

जल वाहक

29


उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त, 2014 से की जाएगी. अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्र में विशेष छूट है.

वेतन: सैलरी 2000 रुपये के ग्रेड पे पर 5200-20200 रुपये होगी.

आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को 50 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, जनजाति और एक्स-सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क माफ है.

अधिक जानकारी के लिए आप www.cisf.gov.in पर लॉगइन कर सकते है.

विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है:
www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19113_7_1415b.pdf

Advertisement
Advertisement