scorecardresearch
 

इस साल भारत में 2,500 जॉब देगा सिटीग्रुप

अंतरराष्ट्रीय बैंक सिटी भारत में और लोगों को रोजगार देने की तैयारी में है. इस साल सिटीग्रुप भारत में 2,500 लोगों को हायर करेगा. खबर के मुताबिक सिटीग्रुप 2014 में 2,500 लोगों को रोजगार देगा. बैंक दुनिया में और कहीं रोजगार नहीं दे रहा है.

Advertisement
X
2014 में नौकरियों की भरमार
2014 में नौकरियों की भरमार

अंतरराष्ट्रीय बैंक सिटी भारत में और लोगों को रोजगार देने की तैयारी में है. इस साल सिटीग्रुप भारत में 2,500 लोगों को हायर करेगा. खबर के मुताबिक सिटीग्रुप 2014 में 2,500 लोगों को रोजगार देगा. बैंक दुनिया में और कहीं रोजगार नहीं दे रहा है.

Advertisement

सिटीग्रुप के एचआर हेज पॉल मैकिनॉन ने कहा कि भारत एक ऐसी जगह है जहां हम निवेश कर रहे हैं. पिछले साल हमने 2,500 लोगों को हायर किया था और उस साल भी हम इतने ही लोगों को नैकरी देंगे.

उन्होंने कहा कि भारत सिटी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. यह ऐसा देश है जहां हमारा ग्रोथ सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ रोजगार हमारे इन हाउस ग्रोथ के कारण है तो कुछ बेहतर काम के कारण है. भारत सिटीग्रुप के उन आठ बाजारो में है जहां उसका सालाना रेवेन्यू 1 अरब डॉलर से ज्यादा है.

यह हायरिंग सभी वर्गों में होगी. इनमें कंज्यूमर बैंकिंग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, ट्रांजेक्शन सर्विसेज और ट्रेजरी बिजनेस भी है. बैंक का कंज्यूमर बैंकिंग व्यवसाय दो सालों में लाभ में चला गया है. उसके सभी सेगमेंट जैसे क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, होम लोन वगैरह में काफी विकास हुआ है.

Advertisement

पॉल ने यह भी बताया कि इस साल उनका बैंक कैंपस से 200 उम्मीदवारों को हायर करेगा.

 

Advertisement
Advertisement