सिविल सर्विस एग्जाम 2011 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को इस साल एक और मौका मिलेगा. सरकार की ओर से पिछले साल दिए गए आश्वासन के आधार पर यह कदम उठाया गया है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने 2011 में सिविल सेवा परीक्षा दी थी, उन्हे इस साल एक और एकस्ट्रा मौका दिया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कराई जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न को लेकर आंदोलन किया था.
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने पिछले साल अगस्त में संसद में कहा था कि सिविल सर्विस एग्जाम 2011 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को, 2015 में और एक मौका मिलना चाहिए.
- इनपुट भाषा