प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने चतुर्थ श्रेणी के 963 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. पीईबी की इस एग्जाम में 500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जो एमबीए, इंजीनियरिंग, एमकॉम, एमएससी और एमए पास हैं.
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठवीं पास होना तय की गई थी. लेकिन मेरिट के हिसाब से आठवीं पास केवल 22 उम्मीदवार यह नौकरी पाने में सफल हो पाए हैं. पीईबी ने चतुर्थ श्रेणी (4,440-7,440 रुपये ग्रेड पे) के पदों के लिए 12 जुलाई 2015 को राज्य के सभी जिलों में लिखित परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें 18 से 40 वर्ष उम्र के हर वर्ग के 3 लाख 70 हजार 906 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
इसमें 15 हजार से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग पास थे . यानी एक पद के लिए 385 उम्मीदवार. पीईबी ने परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही मैरिट सूची भी जारी की. जिसमें छह उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त हैं.