CLAT 2022 Application @consortiumofnlus.ac.in: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2022) की आवेदन प्रक्रिया आज, 09 मई को बंद कर दी जाएगी. शेड्यूल के अनुसार, CLAT 2022 परीक्षा 19 जून को आयोजित की जानी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 मई रात 11:59 बजे तक consortiumofnlus.ac.in पर खुले रहेंगे. CLAT अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेज़ दोनों के लिए आयोजित किया जाता है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार 11 मई (रात 11:59 बजे) तक फीस का भुगतान कर सकेंगे और CLAT 2022 का रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकेंगे.
वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "CLAT 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 मई, 2022 को रात 11:59 बजे बंद हो जाएंगे. सबमिशन बंद होने के बाद, नए रजिस्ट्रेशन और नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और किसी बदलाव के अनुरोध पर भी विचार नहीं किया जाएगा."
CLAT 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्स का अपयोग कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: सब्मिट करें और अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
CLAT काउंसलिंग फीस को अब 50,000 रुपये से घटाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं आरक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए काउंसलिंग फीस 20,000 रुपये होगी. नोटिस के अनुसार, "जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपना आवेदन जमा कर दिया है, लेकिन अभी तक शुल्क का भुगतान नहीं किया है, उन्हें 11 मई 2022 को रात 11:59 बजे तक फीस जमा कर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा.''
कौन दे सकता है परीक्षा?
कक्षा 12 उत्तीर्ण या बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार क्लैट यूजी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. वे सभी छात्र जिन्होंने LLB पूरा कर लिया है या LLB कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. CLAT UG के लिए, छात्रों को योग्यता परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष और CLAT PG के लिए 50 प्रतिशत नंबर स्कोर करने जरूरी होते हैं.