scorecardresearch
 

CLAT 2018: परीक्षा के नतीजे घोषित, ये हैं लेटेस्ट अपडेट

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट admissions.clat.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
Clat Result 2018
Clat Result 2018

Advertisement

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट admissions.clat.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं, जहां उम्मीदवार अपने लॉगिन के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि यह नतीजे सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी दिखाने के बाद जारी किए गए हैं. इसस पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नतीजे घोषित करने की राह आज साफ कर दी थी.

क्लैट के परिणामों की घोषणा के बाद देश के 19 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि महाविद्यालयों में दाखिला लेने का रास्ता खुल गया है. न्यायमूर्ति एल एन राव और न्यायमूर्ति एम एम शांतानगौदर की अवकाश पीठ ने शिकायत निवारण समिति से क्लैट अभ्यर्थियों की शिकायतों पर गौर कर छह जून तक अपनी रिपोर्ट दायर करने को भी कहा है. वहीं देश के छ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर कर 13 मई को ऑनलाइन हुई क्लैट परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई थी.

Advertisement

CLAT 2018: जानें- कितना मुश्किल था पेपर और क्या है पैटर्न?

बता दें कि वेबसाइट पर जारी किए गए नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर 6 जून तक देखे जा सकते हैं. देश भर में करीब 54000 अभ्यर्थियों ने 19 राष्ट्रीय विधि महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्लैट 2018  परीक्षा दी थी. नेशनल यूनिवर्सिटी आफ एडवान्स्ड लीगल स्टडीज ने निजी फर्म मेसर्स सिफी टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के सहयोग से 13 मई को क्लैट की परीक्षा आयोजित की थी.

अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं.

- उसके बाद information पर क्लिक करें.

- उसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां रिजल्ट का लिंक होगा.

- उसमें मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

Advertisement
Advertisement