Coal India Recruitment, Sarkari Naukri 2021: कोल इंडिया (Coal India) ने जनरल मैनेजर से सीनियर मैनेजर तक 8 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. हालांकि, एक व्यक्ति सिर्फ 1 पद के लिए आवेदन कर सकता है. इन पदों पर अधिकतम सैलरी 2 लाख 80 हजार तक रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर निकलीं भर्तियां
जनरल मैनेजर (E8 ग्रेड) 01
चीफ मैनेजर (E7 ग्रेड) 03
सीनियर मैनेजर (E6 ग्रेड) 04
कितनी होगी सैलरी?
E8 ग्रेड के लिए सैलरी 120000-280000 रखी गई है. जबकि चीफ मैनेजर के लिए यह 100000-260000 रु है. सीनियर मैनेजर के पद के लिए सैलरी 90 हजार से 2.4 लाख रखी गई है. हालांकि, एक व्यक्ति एक पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक के साथ साथ ICSI के एसोसिएट या फेलो के साथ कंपनी सेक्रेटरी योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही उसके पास लॉ या चार्टर्ड अकाउंटेंट में पूर्णकालिक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी हो सकती है.
आयु सीमा
जनरल मैनेजर के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 साल, चीफ मैनेजर के लिए 52 साल और सीनियर मैनेजर के लिए अधिकतम आयु सीमा 48 साल रखी गई है.
कैसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें