बिहार में अब अनुबंधित शिक्षकों को रेगुलर टीचर्स की तरह वेतनमान और अन्य सुविधाएं मिलेगी. इसका फायदा राज्य के विभिन्न स्कूलों में पढ़ा रहे साढ़े तीन लाख से अधिक अनुबंधित शिक्षकों को मिलेगा.
लंबे समय से अनुबंधित शिक्षक बराबर वेतनमान और सुविधाओं की मांग कर रहे थे . नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के साथ ही आवास और चिकित्सा भत्ता भी मिलेगा.
शिक्षा विभाग ने कैबिनेट को यह प्रस्ताव भेज दिया है. इस सप्ताह इसकी मंजूरी मिलते ही एक जुलाई से शिक्षकों को यह सुविधा मिलने लगेगी. सरकार के इस निर्णय पर लगभग 3000 करोड़ का सालाना बोझ बिहार के खजाने पर बढ़ेगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार शिक्षकों को वेतनमान देने के लिए 5200-20200 का बेसिक रखा गया है .