काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (CSIR) में सेक्शन ऑफिसर की भर्ती निकाली गई है जिसमें सीटों की संख्या 19 है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त, 2014 है.
यह वैकेंसी सेक्शन ऑफिसर (जनरल), सेक्शन ऑफिसर (फाइंनेंस एंड एकाउंट्स) और सेक्शन ऑफिसर (स्टोर एंड पर्चेस) के पद के लिए निकाली गई है.
वैकेंसी: 19 सीटें
पद:
सेक्शन ऑफिसर (जनरल)- 7
सेक्शन ऑफिसर (फाइंनेंस एंड एकाउंट्स)- 5
सेक्शन ऑफिसर (स्टोर एंड पर्चेस)- 7
सैलरी:
4800 रुपये के ग्रेड पे के साथ सैलरी 9300-34800 रु. होगी.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से ज्यादा न हो.
सलेक्शन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा संख्या में आवेदन आने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है.
उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म The Joint Secretary (Admn.), (Attention: HR-1 Section, Room No. 402), Council of Scientific & Industrial Research (CSIR), Anusandhan Bhawan, 2, Rafi Marg, New Delhi - 110001 पर भेजें.
विस्तृत जानकारी के लिए www.csir.res.in पर लॉग इन करें.