scorecardresearch
 

CRPF में 12वीं पास के लिए 686 वैकेंसी

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने हेड कांस्टेबल के पद पर 686 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2016 है.

Advertisement
X
CRPF LOGO
CRPF LOGO

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने हेड कांस्टेबल के पद पर 686 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2016 है. परीक्षा इसमें आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. यह परीक्षा 26 जून 2016 को आयोजित होगी.

Advertisement

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा हिन्दी (30 शब्द प्रति मिनट) और अंग्रेजी (35 शब्द प्रति मिनट) टाइपिंग अनिवार्य है.

उम्र सीमा: 18-25 साल

चयन प्रकिया: इसमें चयन की निम्न दो प्रक्रियाएं हैं. पहली लिखित परीक्षा और दूसरा स्किल टेस्ट. लिखित परीक्षा में छात्रों को 225 (‘भाग एक’ के 200 व ‘भाग दो’ के 25) अंकों की परीक्षा में बैठना पड़ता है. ‘पार्ट एक’ की परीक्षा चार सेक्शन में बंटी होती है.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement