CRPF Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF ने इंजीनियरिंग कैडर के पदों को भरने के लिए केंद्र या राज्य सरकार के विभागों में कार्यरत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट के कुल 13 रिक्त पद भरे जाने हैं. इसके संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखकर 24 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण
कमांडेंट - 02 पद
डिप्टी कमांडेंट - 11 पद
कुल - 13 पद
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को उप महानिरीक्षक (कार्मिक), महानिदेशालय, CRPF, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक नंबर 1, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को भेजना होगा. उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिसे नियमानुसार बढ़ाया जा सकता है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कमांडेंट के पद पर लेवल 13 के तहत 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा. वहीं डिप्टी कमांडेंट के पद पर लेवल 11 के तहत 67,700 से 2,08,700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा 52 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे अन्य सभी जरूरी जानकारियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें