राजधानी में सीसैट के खिलाफ छात्रों का आंदोलन उग्र हो गया है. दिल्ली के साथ इलाहाबाद में छात्रों पर पुलिस ने बुधवार को लाठियां चलाई. जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं.
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों ने नेहरु विहार पुलिस बूथ में आग लगाने की कोशिश की. बूथ में पुलिस के कागजात भी जले हैं. इसके अलावा छात्रों ने पुलिस की एक बाइक में भी आग लगा दी.
फिलहाल मुखर्जीनगर में हालात बेकाबू है और वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इससे पहले बुधवार की शाम सभी छात्र मुखर्जीनगर से जुलूस के रूप में बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के लिए निकले. छात्रों का कहना था कि पुलिस ने उनके दो अनशनकारी छात्रों को जबरन अस्पताल में भर्ती कर रखा है.
अस्पताल के लिए निकले सैकड़ों छात्रों के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस ने मुखर्जीनगर में बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका. पुलिस का तर्क है था कि दो अनशनकारी छात्रों की तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए उनको अस्पताल में भर्ती करना जरुरी था, लेकिन छात्र नहीं माने.
पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. कई प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस के डंडे लगे. कुछ को जबरन हटाया गया.
इलाहाबाद में छात्रों पर पुलिसिया जुल्म
यूपी पुलिस ने भी बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर सिविल सेवा परीक्षाओं से सीसैट हटाए जाने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया. छात्र चार अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने से कम से कम तीन छात्र जख्मी हो गए.
भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि एक ओर सपा यूपीएससी में सीसैट का विरोध कर रही है. वहीं राज्य में इस व्यवस्था को बनाए हुए है.