Bihar Police Constable PET 2021 Date: केंद्रीय चयन बोर्ड, कॉन्स्टेबल, CSBC, बिहार ने बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल 2021 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड Bihar Police Driver Constable 2021 PET का आयोजन 07 मई 2021 को करेगा. इसके लिए बोर्ड 25 अप्रैल, 2021 को एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा. जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे. जारी नोटिस में टेस्ट डेट के साथ अन्य जानकारियां भी दी गई हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को नोटिस डाउनलोड करना होगा.
Bihar Police Constable PET 2021 Date: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे पहले लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: एक pdf फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: जरूरी डेट्स के साथ अन्य जानकारियां देखें.
स्टेप 5: नोटिस की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में पास हुए हैं, वे PET में शामिल होने के लिए योग्य हैं. जारी जानकारी के अनुसार, PET परीक्षा के लिए कुल 8,160 उम्मीदवार उपस्थित होंगे. बोर्ड ने 03 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की थी जिसके रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किए गए थे. कोई भी अन्य अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरी के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें