सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है, जिसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जा रहा है. टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवार सीटेट के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके माध्यम से उम्मीदवारों को कक्षा-1 से कक्षा-8 तक का टीचर बनने का मौका मिलेगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवार को 50 फीसदी के साथ 12वीं पास और बीएड किया होना आवश्यक है. वहीं कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के टीचर बनन के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया होना आवश्यक है.
8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, करें आवेदन
आवेदन फीस
सीटेट के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 700 और दो पेपर के लिए 1200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 350 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
NGT में निकली ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 अगस्त 2018
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. वहीं परीक्षा में मल्टीपल चॉइस वाले सवाल पूछे जाएंगे.