CTET Final Admit Card 2021 Date @ctet.nic.in: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए प्री-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जानकारी जारी की है कि एडमिट कार्ड 2 फेज़ में जारी किए जाएंगे. पहले एग्जाम के प्री-एडमिट कार्ड जारी होंगे जो 11 दिसंबर को रिलीज़ कर दिए गए हैं तथा फाइनल एडमिट कार्ड बाद में रिलीज होंगे.
CTET Admit Card 2021 LIVE Updates: Check Here
उम्मीदवारों को दोनो एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी होगा. प्री-एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी उपलब्ध होगी. इसकी सहायता से कैंडिडेट अपनी एग्जाम की डेट और परीक्षा का शहर जान सकेंगे. इसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड जारी होंगे जिसमें एग्जाम सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग समेत अन्य जानकारियां होंगी. उम्मीदवारों को एग्जाम से पहले फाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेना होगा.
जारी नोटिस के अनुसार, फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 दिन पहले रिलीज़ होंगे. इसका मतलब है कि जिन उम्मीदवारों का एग्जाम 16 दिसंबर को होगा, उनके लिए फाइनल एडमिट कार्ड 14 दिसंबर को रिलीज़ किए जाएंगे. आगे की डेट्स की परीक्षाओं के लिए भी एडमिट कार्ड इसी प्रकार परीक्षा से 2 दिन पहले रिलीज होंगे. कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन डिटेल्स की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड चेक करने होंगे. विस्तृत जानकारी जारी नोटिस में मौजूद है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें