केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2022 का नोटिफिकेशन अब जल्द जारी होने की उम्मीद है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने CTET 2022 दिसंबर परीक्षा के संबंध में एक शॉर्ट नोटिस पहले ही जारी कर दी है. परीक्षा के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.
बोर्ड ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी करने की डेट की जानकारी नहीं दी है, मगर संभव है कि नोटिफिकेशन सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड आमतौर पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक महीने का समय देता है. एग्जाम नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर ही शुरू हो जाएगी.
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपने बेसिक डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन कर सकेंगे और आवेदन पूरा कर सकेंगे. उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइस आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. अनारक्षित/OBC उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस एक पेपर के लिए 1000/- और दोनो पेपर्स के लिए 1200/- रुपये है. वहीं आरक्षित उम्मीदवारों के लिए एक पेपर की फीस 500/- रुपये और दोनो पेपर की फीस 600/- रुपये है.
बता दें कि आधिकारिक डेट्स का नोटिस जल्द जारी किया जाएगा. CTET परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक भर्तियों के लिए पात्र हो जाएंगे. परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए.
शॉर्ट नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें