अंतरराष्ट्रीय बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने इस साल अब तक चार हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हैरानी की बात ये है कि बैंक की ओर से चालू यह छंटनी प्रक्रिया अभी भी जारी है.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड के फाइनेंस डायरेक्टर एंडी हैल्डोर्फ ने बताया कि हमारा उद्देश्य कारोबार को सही ढंग से आगे बढ़ाना है. हमने इसी उद्देश्य से यह छंटनी की है, भविष्य में कंपनी तकनीकी सुविधाओं के लिए निवेश करेगी.
बैंक के लाभांश में कमी आने को लेकर हैल्डोर्फ ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो हम इंवेस्टर के जरिए रकम इकट्ठा करने का काम करेंगे. गौरतलब है कि बैंक को इस साल की पहली छमाही में लाभांश में 44 फीसदी तक की गिरावट का सामना करना पड़ा है.
बैंक के सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को लागत कम करने के मकसद से नौकरी से निकाला गया है.