scorecardresearch
 

Teacher Jobs: असम की बंपर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, भरी जाएंगी 5500 वैकेंसी

DEE Assam Teacher Recruitment 2023: प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, असम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, निकाली गई रिक्तियों में अपर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर के लिए 1,750 पद और लॉअर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के लिए 3,800 रिक्तियां शामिल हैं. 

Advertisement
X
DEE Assam Teacher Recruitment 2023
DEE Assam Teacher Recruitment 2023

Assam Teacher Recruitment 2023: प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, असम ने राज्य में 5500 शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब डीईई, असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

वैकेंसी डिटेल्स
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, निकाली गई रिक्तियों में अपर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर के लिए 1,750 पद और लॉअर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के लिए 3,800 रिक्तियां शामिल हैं. 

13 फरवरी तक करें आवेदन
बता दें कि इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 2 फरवरी रात 10:00 बजे तक थी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, निचले प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 को रात 10:00 बजे तक बढ़ा दी गई है.

कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार असम के स्थायी निवासी होने चाहिए जो असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (एटीईटी) / केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए योग्य हों. एटीईटी और सीटीईटी दोनों उम्मीदवारों की भाषा-I या भाषा-II उस स्कूल के शिक्षा के माध्यम से मेल खाएगी जिसमें उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है. अनारक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.. 

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

असम शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन यहां देखें-

असम शिक्षक भर्ती 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले डीईई, असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं और होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा जहां असम शिक्षक भर्ती 2023 लिंक उपलब्ध होगा. लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा. मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें. अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. अधिक संबंधित विवरण उम्मीदवार डीईई, असम की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement