Sarkari Naukri 2021: दिल्ली सरकार ने Covid19 की तीसरी लहर के लिए बचाव उपाय के रूप में 5000 मेडिकल असिस्टेंट्स की भर्ती करने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 5000 कम्युनिटी नर्सिंग असिस्टेंट या मेडिकल असिस्टेंट की एक टीम तैयार करेगी. CM ने स्पष्ट किया कि भर्ती पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी.
They'll work as doctors-nurses' assistants. They'll be given basic training in nursing, paramedics, life-saving, first aid & home care. Online applications can be filled from June 17, training from June 28. Eligible candidates should've cleared class 12 & should be 18+: Delhi CM
— ANI (@ANI) June 16, 2021
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 17 जून 2021 से शुरू होगी. 5000 मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती के सरकार के फैसले से दूसरी लहर के दौरान जुटाई गई मेडिकल स्टाफ की कमी को बल मिलेगा. भर्ती किए जा रहे युवाओं को दो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना जरूरी है. चयनित उम्मीदवारों को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. इन 5000 मेडिकल असिस्टेंट्स को 28 जून, 2021 से शुरू हो रहे बैचेज़ में 2 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एप्लिकेशन का तरीका
योग्य और इच्छुक डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. एप्लिकेशन के लिए ऑनलाइन लिंक 17 जून से एक्टिव होगा. चयनित उम्मीदवारों को पैरामेडिक्स, लाइफ केयर, होम केयर, प्राथमिक चिकित्सा, टीके सहित इंजेक्शन लगाने आदि में प्रशिक्षित किया जाएगा.
भर्ती किए गए मेडिकल असिस्टेंट केवल डॉक्टरों और नर्सों की सहायता करेंगे. उनके पास मरीज के इलाज में कोई निर्णय लेने की इजाजत नहीं होगी. योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन के बारे में किसी भी अपडेट के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.