दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनांस)
असिस्टेंट मैनेजर (आर्किटेक्चर)
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल)
सेक्शन ऑफिसर
प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए पढ़ें
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 16 अप्रैल 2015
एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 18 अप्रैल 2015
पदों की संख्या:
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनांस): 05
असिस्टेंट मैनेजर (आर्किटेक्चर): 01
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल): 05
सेक्शन ऑफिसर: 03
CBI समेत और भी सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें
योग्यता:
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनांस): 2014 के GATE क्वालीफाई कैंडिडेट, B. Arch में कम से कम 60 फीसदी अंक
असिस्टेंट मैनेजर (आर्किटेक्चर): फुल टाइम एलएलबी और B. Arch में कम से कम 60 फीसदी अंक
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल): CA, ICWA में कम से कम 50 फीसदी अंक
सेक्शन ऑफिसर: CA, ICWA में कम से कम 50 फीसदी अंक और 7 साल का अनुभव
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनांस): 28 साल
असिस्टेंट मैनेजर (आर्किटेक्चर): 31 साल
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल): 28 साल
सेक्शन ऑफिसर: 35 साल
पे स्केल
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनांस): 20, 600- 46, 500/-रुपए
असिस्टेंट मैनेजर (आर्किटेक्चर): 20, 600- 46, 500/-रुपए
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल): 20, 600- 46, 500/-रुपए
सेक्शन ऑफिसर: 16, 000- 30,770/-रुपए
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे मिलेगी अच्छी नौकरी पढ़ें, टिप्स
कैसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स www.delhimetrorail.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं.