Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में करीब 12,000 पद खाली पड़े हैं. लोकसभा को मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का यह जवाब दिल्ली भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा के एक सवाल के जवाब में आया.
राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार 15 जुलाई तक स्वीकृत पदों की संख्या 94,255 है, जिसमें 82,264 पद भरे गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में 15 जुलाई तक 11,991 पद खाली हैं.
संसद में मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उसके कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कई कल्याणकारी उपाय किए गए हैं. इनमें स्वयं और बेटियों के विवाह के लिए ऋण, मृतक कर्मियों के दाह संस्कार के लिए वित्तीय सहायता, उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण और अन्य शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस में कई पदों पर हो रहीं भर्तियां
वहीं, दिल्ली पुलिस विभाग में नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का अच्छा मौका है. स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं. SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा में कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) पदों के लिए कुल 1,411 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन होना है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई तक आवेदन कर दें.