DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रुप बी और सी के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट आर्काइविस्ट, मैनेजर, प्रोटेक्शन ऑफिसर और पंप ड्राइवर के 168 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 20 अप्रैल 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 9 मई 2022 |
फीस पेमेंट की आखिरी तारीख | 9 मई 2022 |
आयु सीमा -
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. वहीं,पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 साल और एसटी एससी पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी गई है.
पद का नाम | पदों की संख्या |
असिस्टेंट आर्काइविस्ट | 6 |
मैनेजर | 40 |
शिफ्ट इंचार्ज | 8 |
प्रोटेक्शन ऑफिसर | 23 |
डिप्टी मैनेजर | 3 |
पंप ड्राइवर / फिटर इलेक्ट्रिकल द्वितीय श्रेणी / इलेक्ट्रिक चालक द्वितीय श्रेणी / मोटरमैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री / एसबीओ | 68 |
फिल्टर सुपरवाइजर | 18 |
बैक्टीरियोलॉजिस्ट | 3 |
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें -