DU Assistant Professor Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज (SGTBKC) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने का लिंक colrec.du.ac.in पर 20 मार्च 2022 तक लाइव रहेगा. भर्ती का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र 05 मार्च- 11 मार्च 2022 में जारी किया जा चुका है.
DU Recruitment 2022: जारी पदों का विवरण
सब्जेक्ट वाइस कुल 66 पदों पर भर्ती की जानी है.
अंग्रेजी - 07 पद
पंजाबी - 05 पद
हिंदी - 03 पद
इकोनॉमिक्स - 04 पद
इतिहास - 04 पद
राजनीति विज्ञान- 03 पद
कॉमर्स - 11 पद
गणित - 03 पद
बॉटनी - 06 पद
केमिस्ट्री - 02 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स - 02 पद
कंप्यूटर साइंस -0 5 पद
फिजिक्स - 03 पद
जूलॉजी - 06 पद
पर्यावरण विज्ञान - 02 पद
किसी भारतीय यूनिवर्सिटी से संबंधित/ प्रासंगिक/ संबद्ध सब्जेक्ट में 55% नंबरों के साथ मास्टर्स डिग्री, या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री धारक अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार को UGC या CSIR द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) क्वालिफाई होना जरूरी है. अनारक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन की फीस 500 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें