अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल अगला राउंड 9 और 10 फरवरी शुरू करने जा रही है.
इस प्लेसमेंट में टाटा पावर जैसी बड़ी कंपनियां हायरिंग के लिए आ रही हैं. जो यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ढ़ाई लाख के पैकेज की पेशकश करेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को हुए प्लेसमेंट में करीब 500 स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर दिए गए थे.
इस बार 9-10 फरवरी को हो रहे प्लेसमेंट में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी जूनियर रिसर्च ट्रेनी की हायरिंग के लिए आ रही है. इसके अलावा एटॉस कंपनी ट्रेनी इंजीनियर के लिए और इंजीनियरिंग वॉच कंपनी, मीडिया रिसर्च के लिए प्लेसमेंट में शिरकत करेगी.
अगस्त से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन के तहत जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया वह इस राउंड में हिस्सा ले सकेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर सकते हैं.