Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय पीएचडी छात्रों के लिए रिसर्च लैब खोलने की तैयारी कर रहा है. कोरोना वायरस के कारण जो लैब बंद थे, अब डीयू उन्हें खोलने जा रहा है.
पहले केवल “registered bona-fide PhD students” पीएचडी छात्रों" को हॉस्टल में वापस आने की अनुमति दी जाएगी. बता दें, लैब में जाने के लिए डीयू की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं.
सीनियर पीएचडी छात्र, जिनकी रिसर्च लैब में उपस्थिति आवश्यक है, उन्हें अपने सुपरवाइजर और विभागाध्यक्ष की अनुमति लेनी होगी. बिना इसके लैब में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. एक समय में तीन से अधिक छात्र लैब नहीं रह सकते. पीएचडी छात्रों को फोटो आइडी अपने साथ रखना होगा.
हालांकि, देश में अभी तक कोरोना वायरस का संकट टला नहीं है. ऐसे में छात्रों को सुरक्षा सावधानियों को बरतनी की सलाह दी गई है. "शैक्षिक क्षेत्र में प्रवेश करते समय और अपने संबंधित लैब में काम करते समय सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाकर ही जाए.
इस हफ्ते की शुरुआत में, विश्वविद्यालय ने हॉस्टल में पीएचडी छात्रों की वापसी के लिए एक नोटिस भी जारी किया था. बता दें, लौटने वाले छात्रों को अपने हॉस्टल के कमरों में 14-दिन तक क्वारनटीन रहना होगा.