उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल जल्द ही पोस्टमैन समेत कई पदों पर रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू करने वाला है. तीन महीनों के अंदर अलग-अलग कैटेगरी में 932 पदों के लिए ये भर्ती होने वाली हैं.
एक हिंदी दैनिक अखबार के मुताबिक इन इन पदों में पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कई पद शामिल हैं. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सरिता सिंह ने बताया कि 2011 से 2014 तक फर्जी मार्क्सशीट से भर्ती हुए 26 ग्रामीण डाक सेवकों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
12वीं पास की नौकरी के लिए पढ़ें
एक जून 2014 को हुई पोस्टल असिस्टेंट/छंटाई सहायक की भर्ती धांधली के कारण बंद कर दी गई थी उनके बारे में भी जल्दी ऐलान किया जाएगा. इस तरह की गड़बड़ियां आगे ना हों इसके लिए सीबीआई जांच भी की जा सकती है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी