गवर्नमेंट ऑफ नेशनल टेरिटरी ऑफ दिल्ली, एजुकेशन निदेशालय में वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त, 2014 है. यह वैकेंसी गेस्ट टीचरों के लिए निकाली गई है.
कुल वैकेंसी: 14460
पद:
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT)
असिस्टेंट टीचर
योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड के साथ मास्टर और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र:
PGT के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 36 वर्ष से ज्यादा न हो.
TGT के पद के लिए उम्र सीमा 30 साल है.
वेतन: PGT, TGT और असिस्टेंट टीचरों के लिए सैलरी क्रमश: 20,000, 17,500 और 15,000 रुपये होगी.
अधिक जानकारी के लिए edudel.nic.in पर लॉगइन करें.
विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है:
http://edudel.nic.in/upload_2013_14/1699_dt_28072014a.pdf