scorecardresearch
 

सफलता की बुलंदियों पर हैं तो ना करें ये काम

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े की काफी खबरें आ रही हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कपिल अपनी सफलता को लेकर काफी घमंड में हैं. अगर आप सक्सफुल पर्सन हैं तो ना करें ये काम .  

Advertisement
X
boss
boss

सफल इंसान कौन नही बनना चाहता. हर इंसान चाहता है कि वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ें. लेकिन सफलता मिलना और उस सफलता को मेंटेन रखना, दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है.

UPSC इंटरव्‍यू के लिए ऐसे करें तैयारी

सफलता को मेंटेन रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Advertisement

1. टीम को बराबर समझना
सफलता पाने के लिए आपने भले ही जूते रगड़े हों, लेकिन उन लोगों को कतई भूलने की गलती ना करें. ये बात आप भी बखूबी जानते हैं कि बिना टीम वर्क के कोई भी काम सफल नहीं हो सकता है इसलिए अपनी टीम के हर सदस्य को बराबर का हक दें.

ये है देश की 23 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्‍ट...रहें सावधान

2. वक्त की पाबंदी
आप बॉस हैं, थोड़ा लेट आ सकते हैं. लेकिन जो आपका घंटों से इंतजार कर रहे हैं उनके समय की कद्र करना सीखें.

3. शब्दों का चयन
एक सफल व्यक्ति की बात हर कोई सुनता है. इसलिए जब आप सफल हैं या किसी बड़ी पोस्ट पर हैं, तो कुछ भी बोलते समय आप शब्दों का चयन कर लें क्योंकि आपका बोला हुआ हर एक शब्द आपके सफल करियर पर गहरा असर डाल सकता है.

Advertisement

4. सीनियर्स का सम्मान
भले ही बेहद कम उम्र में आपने सफलता का स्वाद चख लिया है पर हमेशा अपने सीनियर्स की रिसपेक्ट करें. चाहे वह आपसे बड़ी पोस्ट पर हों या नहीं.  

नशे में सुनील से लड़ाई पर बोले कपिल, मुझे तो कुछ याद नहीं

5. घमंड से रहें दूर
ऐसा कहा जाता है चाहे कितनी भी कोशिश कर लें एक दिन सफलता सर चढ़कर जरूर बोलती है और उस दौरान दूसरों को खुद से नीचा समझते हैं.आप ये मत भूलिए ये वही लोग हैं जिन्होंने आपको बुलंदियों पर पहुंचाने में मदद की है इसलिए अपने अंदर कभी किसी का तरह घमंड ना लेकर आएं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement