ऑफिस से छुट्टियां लेकर कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले जान लें ये टिप्स. कहीं ऐसा ना हो कि आप घूमकर ऑफिस अच्छे मूड में लौटें, और बॉस काम का बोझ एकदम आपके ऊपर डाल दें.
समय करें मैनेज
छुट्टियां बिताने जा रहे हैं तो एक चीज याद रखें कि आप ऑफिस में काम करने के समय को अच्छे से मैनेज करें. जितने दिन के लिए आप जा रहे हैं उसके लिए एक टाइमटेबल बनाएं. उस टाइमटेबल के मुताबिक ऑफिस के काम को हैंडल करें. ऐसा बिल्कुल ना हो कि आप छुट्टियां बिताने के दौरान भी ऑफिस के काम के बारे में सोचें.
जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल
पेंडिंग वर्क निपटा लें
ऑफिस में आपके जितने भी पेंडिंग वर्क हैं, सभी पूरे कर लें. ताकि आपकी गैरहाजरी में आपके ऊपर कोई ऊंगली ना उठाए. और घूमते वक्त आप किसी तरह का स्ट्रेस ना लें.
जल्द नौकरी के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स...
जूनियर्स को समझाएं
आप ऑफिस में नहीं है. ऐसे में आपके जूनियर आपके काम को हैंडल करेंगे. उन्हें काम की सारी डिटेल्स देकर जाएं. साथ ही जाने से पहले उनके साथ एक से दो मीटिंग भी करें.
बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...
ऑफिस को दें पूरा समय
अगर आप लंबी छुट्टियों पर जा रहे हैं तो ऑफिस को पूरा समय दें. ट्रिप पर जाने से पहले हाफ डे की छुट्टी ना लें. ऐसा करना से आपका इंप्रेशन बॉस पर गलत प्रभाव डाल सकता है.