scorecardresearch
 

OFFICE TIPS: छुट्टियों पर जाने से पहले ऐसे निपटाएं पेंडिंग वर्क

लंबे समय बाद छुट्टियों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले जान लें ये टिप्स. नहीं तो छुट्टियों पर जाना पड़ सकता है भारी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

अगर आप लंबी छुट्टियां लेकर कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले अपना ऑफिस वर्क निपटाना ना भूलें. कहीं ऐसा ना हो कि जब आप छुट्टियां मनाकर लौटें तो बॉस काम का बोझ एकदम आपके ऊपर डाल दें.

छुट्टियों पर जाने से पहले अपनाएं ये टिप्स...

समय करें मैनेज

छुट्टियां लेने से पहले ऑफिस में काम करने के समय को मैनेज करें. जितने दिन के लिए आप जा रहे हैं उसके लिए एक टाइमटेबल बनाएं. उस टाइमटेबल के मुताबिक ऑफिस के काम को हैंडल करें. ऐसा बिल्कुल ना हो कि आप छुट्टियां बिताने के दौरान भी ऑफिस के काम के बारे में सोचें.

रिविजन के साथ इन बातों का रखें ध्यान, परीक्षा में आएंगे अच्छे मार्क्स

पेंडिंग वर्क निपटा लें

ऑफिस में आपके जितने भी पेंडिंग वर्क हैं, सभी पूरे कर लें. ताकि आपकी गैरहाजरी में आपके ऊपर कोई ऊंगली ना उठाएं.

Advertisement

जूनियर्स को समझाएं

आप ऑफिस में नहीं है. ऐसे में आपके जूनियर आपके काम को हैंडल करेंगे. उन्हें काम की सारी डिटेल्स देकर जाएं. साथ ही जाने से पहले उनके साथ एक से दो मीटिंग जरूर कर लें.

बीकॉम नहीं, कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद नौकरी दिलाएंगे ये कोर्स

ऑफिस को दें पूरा समय

अगर आप लंबी छुट्टियों पर जा रहे हैं तो ऑफिस को पूरा समय दें. ट्रिप पर जाने से पहले हाफ-डे की छुट्टी ना लें.

Advertisement
Advertisement