scorecardresearch
 

BOARD EXAM: 12वीं बोर्ड में ये गलतियां पड़ेंगी भारी...

बोर्ड एग्‍जाम में अब कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में आपको हर कोई ये तो समझा रहा होगा कि किस तरह एग्‍जाम्‍स की तैयारी करें, पर ये भी जान लेना जरूरी है कि किन गलतियों से बचना है...

Advertisement
X
EXAM
EXAM

Advertisement

बोर्ड एग्‍जाम के वक्‍त छोटी सी गलती भी भारी पड़ जाती है. इसलिए पेपर देते हुए इन प्‍वाइंट्स का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है.

अक्‍सर टीचर शिकायत करते हैं कि बच्‍चे रिटन शीट को गंदा करते हैं. गंदा करने का मतलब है कांट-छांट करना. कई कॉपियों में प्रश्नों को काटकर दोबारा उत्तर लिखा गया होता है. इससे लैंग्‍वेज पेपर्स पर काफी फक्र पड़ता है.

खराब राइटिंग के भी मार्क्‍स कटते हैं. रिटन शीट पर अपना नाम और स्कूल का नाम लिखने की जरूरत नहीं है.

ये 5 हॉबीज दिमाग को बनाएंगी मजबूत और रखेंगी एक्टिव

क्‍वेश्‍चन पेपर को अच्‍छे से पढ़कर ही आंसर लिखना शुरू करें. कठिन सवालों को पहले करने की जल्‍दबाजी ना करें. इससे समय वेस्‍ट हो जाता है और कई बार आता हुआ आंसर भी छूट जाता है.

Advertisement

अगर कोई क्‍वेश्‍चन करते हुए ज्‍यादा टाइम लग रहा है तो उसे छोड़कर आगे बढ़ें. बाद में टाइम बचने पर उसे फिर करें.

अभी से शुरू कीजिए CBSE बोर्ड एग्‍जाम्‍स की तैयारी...

लास्‍ट में आंसर शीट को ना पढ़ने से कोई गलती छूट सकती है. कभी कोई प्‍वाइंट भी आप मिस कर सकते हैं. इसलिए अंत में 5 मिनट का समय बचाकर एक बार फिर आंसर शीट को पढ़ लें.

Advertisement
Advertisement