scorecardresearch
 

12वीं पास क्रिएटिव बच्‍चों के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड

आपके विचारों में बदलाव लाने की क्षमता है तो आपके लिए है डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड. यह स्‍कॉलरशिप अवॉर्ड नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है.

Advertisement
X
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

आपके विचारों में बदलाव लाने की क्षमता है तो आपके लिए है डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड. यह स्‍कॉलरशिप अवॉर्ड नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. नेशनल

Advertisement

इनोवेशन फाउंडेशन कक्षा 12वीं तक के छात्रों से उनके नए तकनीकी विचारों को मांगती है और फिर विचारों को परख कर सम्मान दिया जाता है. इस प्रतियोगिता का मूल मकसद है छात्रों के अंदर इनोवेशन और क्रिएटिविटी की भावना को विकसित करना. इस प्रतियोगिता में चुने जाने वाले स्‍टूडेंट्स को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन उस विचार के ‘आविष्कारक’ का दर्जा दिया जाता है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्डस:
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग का एक अंग है, जो हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे देश में करती है.

योग्‍यता: 12वीं तक के स्‍टूडेंट्स इसमें हिस्‍सा ले सकते हैं. आपकी उम्र 17 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

प्रतियोगिता का समय: नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन को 31 अगस्त, 2016 तक आवेदन-पत्र मिल जाने चाहिए. ध्यान रखें कि आप एक से अधिक विचार भी भेज सकते हैं, लेकिन हर विचार अलग-अलग भेजना होगा

Advertisement

रिजल्‍ट की घोषणा:
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन 15 अक्तूबर 2016 को विजेता छात्रों के नामों की घोषणा करेगी. इसके बाद एक जलसे में छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

आवेदन ईमेल के जरिए भी भेज सकते हैं जिसे ignite@nifindia.org पर देना होगा. आवेदन पोस्‍ट के माध्‍यम से भेजने के लिए पता: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्डस 2016 नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, इंडिया सैटेलाइट कॉम्प्लेक्स, प्रेमचंद नगर रोड, जोधपुर टेकरा, सैटेलाइट ,अहमदाबाद- 380015 (गुजरात)

Advertisement
Advertisement