DRDO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: डिफेंस रीसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (DRDO) ने अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं. कुल 79 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए रखा जाएगा.
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 मई 2021 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट धारक होना जरूरी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ओवर क्वालिफाइड माने जाएंगे और उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
उम्मीदवारों द्वारा आवेदन दर्ज किए जाने के बाद सेलेक्शन बोर्ड सभी आवेदनों को चेक करेगा और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. इसके बाद उम्मीदवारों का चयन पास की हुई परीक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट से किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को उनके ट्रेड के अनुसार, 8050/- और 7700/- रुपये के स्टाइपेंड पर रखा जाएगा. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने और अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार drdo.gov.in पर विजिट करें.
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें