DRDO CEPTAM MTS Tier I 2019 Postponed: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर CEPTAM Tier I परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा मल्टी टास्किंग पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जानी थी. यह फैसला बेकाबू हो रहे COVID-19 संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. DRDO CEPTAM Tier I 2019 परीक्षा के आयोजन की नई डेट्स की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.
उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिस में उम्मीदवारों को किसी भी जानकारी और आगे के अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर DRDO की वेबसाइट drdo.gov.in पर CEPTAM नोटिस बोर्ड चेक करने की सलाह दी गई है.
DRDO CEPTAM Tier I परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी. टीयर- I के लिए मिनिमम कट-ऑफ अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत तथा अन्य के लिए 35 प्रतिशत है. जो कैंडिडेट टीयर I परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, वे टियर II के लिए उपस्थित होंगे. एग्जाम की नई डेट और एडमिट कार्ड की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरी के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें