scorecardresearch
 

DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में फेलोशिप का मौका, सीधे इंटरव्‍यू से चयन, 54 हजार होगा स्‍टाइपेंड

DRDO Recruitment 2021 Notification: केवल इंटरव्‍यू के माध्यम से उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा. इंटरव्‍यू का आयोजन 9 और 10 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट कर पात्रता आदि के बारे में विस्‍तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
X
DRDO Recruitment 2021:
DRDO Recruitment 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरव्‍यू 09 और 10 दिसंबर को होगा
  • स्‍टाइपेंड 31 हजार और 54 हजार मिलेगा

DRDO Recruitment 2021: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने JRF(जूनियर रीसर्च फेलोशिप) और RA (रीसर्च एसोसिएट) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्‍यम से किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट कर पात्रता आदि के बारे में विस्‍तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

केवल इंटरव्‍यू के माध्यम से उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा. इंटरव्‍यू का आयोजन 9 और 10 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा. दोनों रिक्तियों के लिए टेन्‍योर अलग-अलग है. JRF के लिए अधिकतम टेन्‍योर 5 वर्ष है। नियमों के अनुसार, चयनित उम्मीदवार शुरू में दो साल के लिए JRF के रूप में काम करेंगे और बाद में उन्हें शेष तीन वर्षों के लिए SRE के रूप में प्रमोट किया जाएगा. RA के लिए टेन्‍योर अधिकतम 2 वर्ष है.

JRF के लिए मासिक स्‍टाइपेंड या मानदेय 31,000/- रुपये होगा जबकि रीसर्च एसोसिएट के स्‍टाइपेंड 54,000/- मासिक होगा. इसके अलावा उम्‍मीदवारों को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी. इंटरव्‍यू के लिए उम्‍मीदवारों को तय समय पर नीचे दिए गए पते पर पहुंचना होगा. अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं.

पता: मेन गेट, रिसेप्‍शन, DRDE, झांसी रोड, ग्‍वालियर - 474002.

Advertisement

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement