scorecardresearch
 

DSSSB Exam Date 2021: शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

DSSSB Exam Date 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने TGT, स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन पदों को भरने के लिए 1 से 14 अगस्त तक परीक्षा आयोजित होगी.

Advertisement
X
DSSSB Exam Date 2021 out
DSSSB Exam Date 2021 out

DSSSB Exam Date 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने TGT, तकनीकी असिस्टेंट, फिजिकल एजुकेशन टीचर, केयर टेकर और स्टेनोग्राफर के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. इन पदों के लिए परीक्षा तिथि 01 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक निर्धारित है. आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर परीक्षा की डेटशीट उपलब्ध कराई गई है. 

परीक्षा अथॉरिटी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट DSSSB एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगी. बता दें कि इससे पहले, DSSSB परीक्षा के जुलाई महीने के लिए निर्धारित की गई थी. वहीं, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपना मोबाइल नंबर और वैध ईमेल आईडी अपडेट रखें. ताकि उन्हें सभी अपडेट मिलती रहें. साथ ही आधिकारीक वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें. 

Advertisement

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) दिल्ली सरकार के विभागों में उपलब्ध रिक्तियों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. DSSSB की चयन प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अंतिम आवंटन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है. 

Advertisement
Advertisement