scorecardresearch
 

DSSSB Admit Card 2021: दिल्ली टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 25 जून से होंगे एग्जाम

DSSSB PGT भर्ती परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड (Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
DSSSB PGT Admit Card 2021, dsssb.delhi.gov.in
DSSSB PGT Admit Card 2021, dsssb.delhi.gov.in

DSSSB PGT Admit Card 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने DSSSB PGT भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड (Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्‍मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करना होगा. इस खबर में भी हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं. 

Advertisement

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Download Admit cards for DSSSB examination scheduled on 25th 28th 29th & 30th June 2021 पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉगइन करें.
  • लॉगइन करते ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करके प्रिंट ले लें.

DSSSB PGT Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

ये है एग्जाम शेड्यूल
DSSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पीजीटी परीक्षा (PGT Exam 2021) 25 से 30 जून के बीच आयोजित होंगी. 
> 25 जून 
PGT सोशियोलॉजी- मेल
PGT सोशियोलॉजी- फीमेल
> 28 जून
PGT इतिहास- फीमेल
PGT कॉमर्स- मेल
> 29 जून
PGT फीजिक्‍स- फीमेल
PGT फिजिकल एजुकेशन- मेल
PGT फिजिकल एजुकेशन- फीमेल
> 30 जून
PGT अंग्रेजी- मेल
PGT अंग्रेजी- फीमेल

Advertisement

DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

Advertisement
Advertisement