scorecardresearch
 

DSSSB में TGT-PGT पदों पर 15000 वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी

बच्चों को अच्छी एजुकेशन देना ही आपके जीवन का लक्ष्य है, तो यहां जरूर करें आवेदन.

Advertisement
X
DSSSB recruitment 2017
DSSSB recruitment 2017

Advertisement

Delhi Subordinate Services Selection Board ने TGT, PGT और assistant teacher पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 15 हजार पदों पर डीएसएसएसबी आवेदन आमंत्रित करेगा. आवेदन प्रक्रिया इसी माह के अंत से आरंभ हो जाएगी. जानिए पूरी डिटेल्‍स-

संस्थान का नाम

Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)

Deputy Manager के लिए यहां निकली वैकेंसी, कमाएं 42,000 महीना

पदों के नाम

Post Graduate Teacher (PGT)

Trained Graduate Teacher (TGT)

primary teacher

assistant teacher

कुल पदों की संख्या

1500

सिर्फ 1 पद पर यहां निकली Deputy Director के लिए वैकेंसी, कमाएं लाखों

योग्यता

पद के हिसाब से उम्मीदवार चुने जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशयल नोटिस देखें.

Advertisement

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.

महत्‍वपूर्ण तिथि

खबरों के मुताबिक 25 अगस्‍त से 15 सितंबर 2017 के बीच आवेदन किए जा सकेंगे.

ISRO में निकली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, करें आवेदन

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को dsssbonline.nic.in पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहीं पर मिल जाएगी. अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा.

Advertisement
Advertisement