DUET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2020 के लिए तारीखें जारी कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, DUET 2020 6 सितंबर, 2020 से 11 सितंबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का पूरा शेड्यूल DUET 2020 को DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर भी जारी किया गया है. (परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.)
जिन छात्रों ने UG, PG, और M Phill कोर्सेज के लिए आवेदन किया है, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे अन्य जानकारी के लिए DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
DUET 2020 परीक्षा के लिए NTA की ओर से तीन अलग-अलग स्लॉट में आयोजित किया जाएगा.
कितने घंटे की होगी परीक्षा
DUET दो घंटे की होगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंकों के साथ 100 प्रश्न शामिल होंगे. वहीं परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने के 15 दिन पहले भी जारी किए जाएंगे. छात्र DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के साथ-साथ NTA की आधिकारिक वेबसाइट यानी nta.ac.in को नियमित तौर पर चेक करते रहे.