scorecardresearch
 

अगले छह महीने में ई-कामर्स क्षेत्र में होंगी एक लाख नियुक्तियां

देश का 12 अरब डॉलर का ई-कामर्स क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले छह महीने में इस क्षेत्र में एक लाख लोगों की जरूरत होगी.

Advertisement
X

देश का 12 अरब डालर का ई-कामर्स क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले छह महीने में इस क्षेत्र में एक लाख लोगों की नियुक्ति की जरूरत होगी.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी इनहेल्म लीडरशिप साल्यूशंस के कंट्री हेड प्रशांत नायर का कहना है कि सपोर्ट सेवा क्षेत्र मसलन नियुक्ति सलाहकार कंपनियां ई-कामर्स क्षेत्र में नियुक्तियों में बढ़ोतरी देख रही हैं.

देश का ई-कामर्स क्षेत्र अगले छह महीने में एक लाख लोगों को नौकरी देगा. देश का ई-कामर्स बाजार 2009 में 3.8 अरब डॉलर था, जो 2013 में बढ़कर 12.6 अरब डॉलर हो गया. यह सालाना 30 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र की वृद्धि दर आठ से दस फसदी है.

नायर ने कहा कि ई-कामर्स क्षेत्र के समक्ष प्रमुख चुनौती महत्वपूर्ण लोगों को नौकरी में बनाए रखने की है. वेतन इस क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण है, लेकिन क्षेत्र के कर्मचारी इससे आगे देखते हैं.

नायर ने कहा कि खुदरा क्षेत्र तेजी से बढ़ती ई-कामर्स कंपनियों मसलन अमेजन और फ्लिपकार्ट की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहा है. लेकिन खुदरा खिलाड़ी भी टिके रह सकते हैं, बशर्ते उन्हें अपनी योजना के लिए नए सिरे से रणनीति बनानी होगी और साथ ही दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में पहुंच बढ़ानी होगी.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement