scorecardresearch
 

Quantitative Aptitude की ऐसे करें तैयारी, अपनाएं ये टिप्स

किसी भी टॉपिक की शुरुआत से पहले उस टॉपिक के फंडे क्लियर होने चाहिए. इसके लिए किसी विषय के विशेषज्ञ के साथ-साथ संबंधित विषय के शिक्षकों से सलाह ले सकते हैं.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

आज कल नेट, बैंकिंग और गेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए आपको क्वांटिटेटीव एप्टीट्यूड की जानकारी होनी जरूरी है. ऐसे में हम खास आपको बता रहे हैं कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए क्या करें और क्या न करें.

बेसिक्स से शुरुआत करें- अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि इसमें कोई तयशुदा सिलेबस नहीं होता, लेकिन बेसिक्स की जानकारी हर संभव मदद तो कर ही देती है. बेसिक्स पर ध्यान देने मात्र से ही कई समस्याओं का निबटारा हो जाता है.

फंडामेंटल का ध्यान रखें- किसी भी टॉपिक की शुरुआत से पहले उस टॉपिक के फंडे क्लियर होने चाहिए. इसके लिए किसी विषय के विशेषज्ञ के साथ-साथ संबंधित विषय के शिक्षकों से सलाह ले सकते हैं. हो सकता है कि कोई टॉपिक आपको महत्वपूर्ण न लगे लेकिन उसे छोड़ना नासमझी होगी. ध्यान रखें कि सवाल कहीं से भी पूछे जा सकते हैं.

Advertisement

Expert Tips: आखिरी दिनों में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता

लगातार प्रैक्टिस- अब ऐसा तो नहीं है कि सभी को सारे सवालों के जवाब मालूम ही हों. ऐसे में पिछले साल के पेपर सॉल्व करना फायदेमंद हो सकता है. समय का मैनेजमेंट बेहद जरूरी होता है. स्पीड के लिए प्रैक्टिस जारी रखें. पिछली गलतियों का आकलन करें और उन्हें आगे करने से बचें.

सिस्टेमेटिक अप्रोच अपनाएं- पहले टॉपिक के हिसाब से बढ़ें और फिर बाद में पूरा क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें. शुरुआत में पारंपरिक ढर्रे पर चलें और बाद में शॉर्ट कट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बात का भी खयाल रखें कि हड़बड़ी में कोई गड़बड़ी न हो जाए.

महत्वपूर्ण फॉर्मूले, थ्योरी और टेबल याद रखें- Quantitative Aptitude में कई फॉर्मूले, थ्योरम और टेबल से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. उन्हें याद रखने से आप अपना बहुमूल्य समय बचा सकते हैं. उन्हें किसी पन्ने पर लिख लेने से खाली होने पर एक बार पढ़ लेने से ही खासा काम हो जाता है. स्कावयर रूट और क्यूब रूट की पहले से ही तैयारी रखें.

करियर की बुलंदियों पर पहुंचना चाहते हैं, तो जान लें ये बातें...

मजबूत और कमजोर हिस्से को चिन्हित करें- किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको अपनी मजबूती और कमजोरी की समझ होनी चाहिए. आधी दिक्कतें तो इन्हें समझने मात्र से आसान हो जाती हैं. कमजोर पक्ष को न छोड़ें और इस बात का विशेष खयाल रखें कि किस हिस्से से सवाल अधिक आते हैं. हर तरह के सवालों से साबका रखें- ऐसा कई बार होता है कि आप किसी सवाल के जवाब को जानते तो हैं लेकिन हड़बड़ाहट में उन सवालों को छोड़ देते हैं.

Advertisement

सवालों को ध्यान से पढ़ें- ऐसा कई बार होता है कि सवालों को पढ़ लेने मात्र से सवालों के जवाब मिल जाते हैं. यदि आप ध्यानपूर्वक सवालों को देखेंगे तो उन्हें आसानी से हल कर सकेंगे.

टाइम मैनेजमेंट करें- ऐसे सवाल जिनमें आप फंस रहे हों उन सवालों में ज्यादा समय देने के बजाय आगे बढ़ें. अंत में समय बचने पर आप उन फंसे सवालों को बनाने का प्रयास कर सकते हैं.

निगेटिव मार्किंग का रखें खयाल- ऐसी कई परीक्षाएं होती हैं जिनमें निगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए तुक्के मारने से बचें.

Advertisement
Advertisement