scorecardresearch
 

EMRS Teacher Recruitment 2021, Sarkari Naukri: UP-MP समेत 17 राज्यों में 3479 पदों पर निकली शिक्षक भर्ती, ऐसे करें आवेदन

EMRS Teacher Recruitment 2021, Sarkari Naukri: योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 01 अप्रैल 2021 से इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tribal.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) करेगी. 

Advertisement
X
EMRS Teacher Recruitment 2021, Sarkari Naukri, शिक्षक भर्ती, सरकारी नौकरी
EMRS Teacher Recruitment 2021, Sarkari Naukri, शिक्षक भर्ती, सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri, EMRS Teacher Recruitment 2021: जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देश भर के 17 राज्यों में 3479 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT टीचर और TGT टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 01 अप्रैल 2021 से इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tribal.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) करेगी. 

Advertisement

EMRS Teacher Notification 2021 : महत्वपूर्ण तारीखें...

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 01 अप्रैल 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2021
  • परीक्षा तारीख- जून के पहले हफ्ते में होगी परीक्षा

EMRS Teacher Recruitment 2021 Vacancy Details: जनजातीय कार्य मंत्रालय भर्ती 2021, पदों का विवरण

  • प्रिंसिपल के लिए- 175 पद
  • वाइस प्रिंसिपल के लिए- 116 पद
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए- 1244 पद
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए- 1944 पद
  • कुल पद- 3479
EMRS Teacher Recruitment 2021

शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है. साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री एवं कंप्यूटर पर काम करने की बुनियादी समझ का होना भी जरूरी है.

Advertisement

प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं,  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए उम्मीदवार को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में शिक्षण में महारत हासिल होना चाहिए.

इसके अलावा टीजीटी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है. साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री होना अनिवार्य है. योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.

चयन
जनजातीय कार्य मंत्रालय भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement