Ex-Serviceman Contributory Health Scheme Recruitment ने Medical officer, female attendent, data entry operator और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.
संस्थान का नाम
Ex-Serviceman Contributory Health Scheme
सिर्फ 1% को मिली नौकरी, 4 करोड़ से ज्यादा ने किया था एम्प्लॉमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन
पदों की संख्या
89
रिक्त पदों का नाम
Medical officer
female attenden
data entry operator
सिर्फ 1% को मिली नौकरी, 4 करोड़ से ज्यादा ने किया था एम्प्लॉमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन
अंतिम तारीख
14-08-2017
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं, 10वीं, 12वीं , ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की हो.
उम्र
उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष तक हो.
Indian Navy में है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
मासिक आय
पदों के अनुसार 15, 000 से 60, 000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रकिया
इस Govt Job के लिए, लिखित परीक्षा के अनुसार उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा.
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफिशियल वेबसाइट www.echs.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.