scorecardresearch
 

रिविजन के साथ इन बातों का रखें ध्यान, परीक्षा में आएंगे अच्छे मार्क्स

अधिकतर बच्चे पाठ्यक्रम के रिविजन और प्रॉब्लम सॉल्विंग को ही परीक्षा की तैयारी मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना आवश्यक है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है और सभी प्रतिभागी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. अधिकतर बच्चे पाठ्यक्रम के रिविजन और प्रॉब्लम सॉल्विंग को ही परीक्षा की तैयारी मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना आवश्यक है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्‍स, जिनका ध्‍यान रखेंगे तो आप आसानी से अधिक अंक हासिल कर सकेंगे.

छोटे अंतराल पर ब्रेक लें- पढ़ाई जरूरी है, लेकिन लगातार पढ़ाई आपके लिए दिक्कत खड़ी कर सकती है. अगर आप लगातार पढ़ते रहेंगे तो शायद आपकी मेमोरी पर असर पड़ेगा और आप धीरे-धीरे चीजें भूलने लगेंगे. इसके लिए थोड़ी-थोड़ी देर में 10-15 मिनट का ब्रेक लेते रहें.

शुरुआत कठिन विषय से करें- जब भी पढ़ाई की शुरुआत करें तो कठिन विषय से करें. जब दिमाग फ्रेश होता है तो आप भी जो भी पढ़ते हैं वो याद रहता है.

Advertisement

बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप तो यह Routine बनाकर करें पढ़ाई

सिलेबस का रखें ध्‍यान- एक ही टॉपिक को ना पढ़ते जाएं. अब जितने दिन बचे और जितना आपका सिलेबस है, उसके हिसाब से एक टाइमटेबल तैयार करने पढ़ाई करें.

बैलेंस डाइट लें- पढ़ाई के साथ खाना भी आपकी एग्जाम की तैयारी में अहम रोल निभाता है. एग्‍जाम से बिल्‍कुल पहले बाहर का खाने-पीने से बचें. घर का बना फ्रेश खाना, फल लें. ऐसा भोजन खाएं कि एनर्जी बनी रहे. खूब पानी पाएं.

नोट्स बनाएं- सभी महत्‍वपूर्ण प्‍वाइंट्स के नोट्स बना लें. ये लास्‍ट टाइम रिवीजन में काफी काम आते हैं.

Expert Tips: आखिरी दिनों में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता

तनाव में ना आएं- हो सकता है कि इस समय माता-पिता या टीचर्स आप पर लगातार पढ़ने या अच्‍छे नंबर लाने का दबाव डालें. आप बस अपना पूरा एफर्ट दें, रिजल्‍ट की चिंता ना करें.

कॉन्फि‍डेंस बनाए रखें- आपने जो भी पढ़ा है, उस पर कॉन्फिडेंस बनाए रखें. आपको सब आता है, इस सोच के साथ पेपर देने जाएं.

Advertisement
Advertisement