एग्जाम में अच्छे नंबर लाना कोई कठिन काम नहीं है. इसके लिए सबसे जरूरी है एक अच्छे स्टडी प्लान की जो पढ़ाई करने का सबसे बेस्ट तरीका है. जब हम पढ़ाई करते है तो कई बार कई विषय हमें कठिन लगते है. कभी किसी टॉपिक को समझने में दिक्कत आती है, कभी-कभी हम भूल जाते है, कभी हमारा पढ़ाई में मन नहीं लगता है. इन सभी समस्याओं के लिए जरूरी है एक बेहतर स्टडी प्लान, जिससे आप करियर में सफलता पा सकते हैं.
(1) टाइम मैनेजमेंट: अच्छे से पढ़ाई करने के लिए पहले आप अपने सिलेबस को चेक कर लें और उसी के अनुसार टाइमटेबल बनाएं. अगर आपने घंटों पढ़ाई की हो और उसके बावजूद आपका C ग्रेड आए तो इसका मतलब है आपने एक प्लान के तहत अपनी पढ़ाई नहीं की. इसलिए पहले अच्छे से अपने टॉपिक्स चेक कर लें. इसके बाद हर विषय के लिए टाइमटेबल बना लें और उसी के अनुसार तैयारी करें.
(2) ध्यान लगाना: ध्यान लगाकर पढ़ना बेहद जरूरी है. बेहतर स्टडी के लिए हर टॉपिक को ध्यान से पढ़ें. आप ये सोच लें कि आपको ये टॉपिक किसी को बिना किताब के समझाना है तो आप इसे बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. इसके लिए आप एकांत में बोल-बोल कर भी पढ़ाई कर सकते हैं.
(3) शोर्टनोट्स बनाएं: जब आप यह समझ जाएं कि कितना समय किस टॉपिक पर देना है तो उसके बाद आप उन टॉपिक्स के शोर्टनोट्स बना सकते हैं, जिसमें कम से कम उस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें.
(4) रिविजन: एग्जाम
से पहले सबसे ज्यादा जरुरी रिवीजन करनी होता है,.
एग्जाम के कुछ दिन पहले से तय कर लें कि इन दिनों में सिर्फ और सिर्फ
रिविजन करना ही है. कई सारी ऐसी चीजें होती हैं जिसे आप एग्जाम से पहले तो
पढ़ लेते हैं, लेकिन बाद में भूल जाते हैं. इस गलती से बचने के लिए रिविजन
जरुर कर लें.
(5) टफ सब्जेक्ट को कब करें याद: जिस समय आप सबसे ज्यादा एनर्जेटिक फील करते हों, उस समय कठिन चीजों को समझने का प्रयास करें. मसलन सुबह के समय आप कठिन विषयों को अच्छे से समझ सकते हैं. समझ में ना आने पर उसे किसी की सहायता से हल करें.