SSC CHSL 2020 Examamination Shedule 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL परीक्षा 2020, SSC CGL परीक्षा 2020 और अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ये शेड्यूल मौजूदा परिस्थितियों और कोविड -19 महामारी के चलते समय-समय पर जारी किए गए सरकारी दिशा-निर्देशों के अधीन है.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
जारी कार्यक्रम के अनुसार CHSL 2020(10+2) की टीयर टू (डिस्क्रिप्टिव) 9 जनवरी 2022 को आयोजित होगी.
CGL 2020 की टीयर टू (CBE) परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2022 को होगी.
CGL 2020 की टीयर थ्री (डिस्क्रिप्टिव) 6 फरवरी 2022 को आयोजित होगी.
CGL 2020 की टीयर थ्री की परीक्षा CBE परीक्षा 2 फरवरी से 10 फरवरी 2022 तक होगी.
इसके अलावा, एसएससी ने विभिन्न भर्ती परिणामों की स्टेटस रिपोर्ट भी जारी की है. सभी उम्मीदवार एसएससी के रिजल्ट की तारीखें देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए समय- समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें.
एसएससी टियर 2 के लिए सीएचएसएल परीक्षा 2020 पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और यह 100 नंबर की होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ssc.nic.in पर जारी होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा. इसके अलावा, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2020 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और यह एमसीक्यू आधारित होगी.