15 से 20 फीसदी अधिक नौकरियां, औसत सैलरी में 10-20 फीसदी की वृद्धि और 30 फीसदी ज्यादा ग्लोबल ऑफर के साथ इस बार आईआईटी का प्लेसमेंट सुपर हिट रहा.
प्लेसमेंट के पहले दिन फेसबुक ने आईआईटी खड़गपुर के स्टूडेंट्स को साइन अप करके प्लेसमेंट सीजन को हिट कर दिया. पिछले कुछ सालों में आईआईटी का यह सबसे अच्छा पैकेज रहा है. प्लेसमेंट कमेटी के सूत्रों के अनुसार आईआईटी में हायरिंग और सैलरी के तौर पर देख जाए तो पिछले दो साल काफी सुस्त रहे.
एक अंग्रेजी अखबार 'द इकनॉमिक टाइम्स' के अनुसार फेसबुक ने आईआईटी खड़गपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोफाइल के 3 स्टूडेंट्स को कैलिफोर्निया के लिए चुना है. जिन्हें 1.55 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया गया है. यही नहीं आईआईटी दिल्ली की प्लेसमेंट कमेटी के सूत्रों के मुताबिक अधिकतम 93 लाख रुपये का पैकेज मिला है. इस बार प्लेसमेंट में ज्यादातर आईटी, टेलीकॉम और सोशल मीडिया से जुड़ीं कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.
कंपनियां कंप्यूटर साइंस के छात्रों के प्रति ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं. इसके बाद मैकेनिकल डिपार्टमेंट के छात्रों की ओर रुझान देखने को मिल रहा है. प्लेसमेंट विभिन्न चरणों में 20 दिसंबर तक आयोजित होगा. इसके बाद 5 जनवरी से फिर से प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी जो कि मई तक जारी रहेगी.