FCI Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने चौकीदार के पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस अधिसूचना के माध्यम से वॉचमैन के 860 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
अधिकारियों के मुताबिक यह भर्ती सिर्फ पंजाब के उम्मीदवारों के लिए है. आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है. 01 सितंबर, 2021 तक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना देख लें. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है.
FCI Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. इसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और संख्यात्मक योग्यता से सम्बन्धित 120 सवाल होंगे. हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
प्रश्न पत्र में सवाल अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भाषा में पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को अगले चरण, शारीरिक परीक्षा (PST) के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -