फेडरल बैंक ने क्लर्क भर्ती के लिए ली गई ऑनलाइन एप्टीट्यूट टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट फेडरल बैंक के वेबसाइट पर देख सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता मिली है, वे क्लर्क भर्ती परीक्षा के अगले स्टेज के टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. फेडरल बैंक ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए इस साल के शुरुआत में आवेदन आमंत्रित किए थे. इस परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मार्च को किया गया था.
क्लर्क भर्ती परीक्षा में रीजनिंग, जनरल एंड फाइनेंसियल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एप्टीट्यूड, कंप्यूटर अवेयरनेस के सवाल पूछे गए थे. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम और जन्म तारीख की जरूरत होगी.
रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए क्लिक करें .