scorecardresearch
 

अपनी पहली नौकरी में भूलकर भी न करें ये गलती

अपनी पहली नौकरी में कौन सी गलतियां गलती से भी न करें, जानिये...

Advertisement
X
जॉब में गलती
जॉब में गलती

Advertisement

काम के प्रति उत्साहित रहना बहुत अच्छी बात है, पर उत्साह में आप अपनी पहली नौकरी में ही कुछ ऐसी गलती ना कर बैठें, जिससे आगे बढ़ने का रास्ता बंद हो जाए.

यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिसे भूलकर भी अपनी पहली नौकरी में न करें...

ऑफिस में जमाना है इम्प्रेशन, तो काम आएंगे ये टिप्स

1. बॉस के साथ घूमना

ये अच्छी बात है कि आपका आपके बॉस के साथ अच्छी बनती है और आप दोनों की सूझ-बूझ एक जैसी है. पर खुलेआम अपने बॉस के साथ घूमने से बचें. क्योंकि इससे दूसरे कर्मचारियों के बीच यह संदेश जाएगा कि आप बॉस के बेहद करीब आ गए हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह याद रखें कि जिस व्यक्त‍ि के साथ आप ज्यादा बातचीत कर रहे हैं, वह आपका बॉस हैं, जिससे आपको बहुत कुछ सीखना बाकी है. अप्रेजल से लेकर प्रमोशन तक उसके हाथ में है और उससे करीबी आपको परेशानी में डाल सकती है.

Advertisement

नई नौकरी में कामयाबी का ये है 5 मूल मंत्र

2. सोशल मीडिया पर संभलकर करें पोस्ट

अब आप कॉलेज में नहीं रहे. इसलिए फेसबुक ट्व‍िटर पर कुछ भी पोस्ट करने की अपनी आदत को विराम दें. क्योंकि यह आपकी नौकरी भी ले सकता है. प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ अलग-अलग होते हुए भी एक दूसरे से बेहद प्रभावित होते हैं. आप अपनी पर्सनल लाइफ में कैसे हैं और सोशल मीडिया पर आपकी छवि कैसी है इसका प्रभाव भी आपकी नौकरी पर होता है.

जॉब इंटरव्‍यू में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां...

3. पहली नौकरी में गॉसिप, बिल्कुल नहीं

गॉसिप आम बात है. पर अगर आपकी यह पहली नौकरी है तो अपने सहकर्मी या बॉस को लेकर गॉसिप न करें. इसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है. आप बेवजह पोलिटिक्स का शिकार भी हो सकते हैं. इसलिए ऑफिस में सिर्फ अपनी बात करें.

4. हमेशा शिकायत ठीक नहीं

किसी भी संस्थान में जाते ही आप शिकायतों का दौर न शुरू करें. अब आप नौकरी पेशा हैं और आपसे थोड़ी गंभीरता की उम्मीद की जाती है. ऐसे में हर छोटी-छोटी बात को मुद्दा न बनाएं.

इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये 8 सवाल

5. काम है सबसे जरूरी

Advertisement

आपने कितने आकर्षक या खूबसूरत हैं, इससे आपकी काबिलियत का अंदाजा नहीं लगाया जाएगा. आपके हुनर काे लोग तभी पहचानेंगे, जब आप काम करेंगे. आपकी उन्नति भी सिर्फ इसी बात पर निर्भर करती है कि आप कितना काम जानते हैं और कैसा काम करते हैं. इसलिए ऑफिस में दूसरी सभी चीजों से ध्यान हटाकर सिर्फ काम पर फोकस करें.

Advertisement
Advertisement